कानपुर। योगी सरकार के एक्शन के बाद जिला प्रशासन भी अवैध कब्जे को लेकर तत्परता
दिखा रहा है। जिसका नमूना उस समय देखने को मिला जब समाधान दिवस में मंगलवार
को एक प्रधान ने अवैध कब्जे की शिकायत की। शिकायत पर डीएम ने तत्काल
अधिकारियों को भेज अवैध कब्जे को हटवा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घाटमपुर के सभागार में
मंगलवार को समाधान दिवस चल रहा था, तभी अचानक डीएम सुरेन्द्र सिंह जा
पहुंचे। डीएम को देख फरियादियों में न्याय पाने की आस जग गई। इसी दौरान
सिंधौली के प्रधान सुरेश सचान ने गांव के पंचायत घर पर कब्जे की शिकायत की।
बताया कि गांव के संजय शुक्ला पुत्र चंद्रिका प्रसाद द्वारा पंचायत घर में
कब्जा कर लिया गया है और वहीं पर जानवरों को रख रहा है। डीएम ने पंचायत घर
के कब्जे की बात सुन आग बबूला हो गये और पुलिस अधिकारियों को तुरंत मौके
पर जाकर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।
जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में
समाधान दिवस खत्म होने से पहले पंचायत घर को खाली करा दिया और सख्त चेतावनी
दी कि अगर दोबारा कब्जा किया तो कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अपने संबोधन
में कहा कि प्रथम व द्वितीय शनिवार को थाना दिवस पर भूमि विवाद व पुलिस
संबंधी मामलों का समाधान करें। इस दौरान लेखपाल व कानूनगो की अनुपस्थिति
रहती है, इसे थानावार सुनिश्चित करें कि लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहें।
राजस्व विभाग व पुलिस विभाग दोनों से संबंधित लोगों को बुलाएं आदेश पारित
करें या मामले को मौके पर जाकर देखें। कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब
तहसीलदार रोस्टर के हिसाब से जाएं। जहांगीराबाद के ग्रामीणों ने शिकायत
किया कि ममता, लालसिंह, शंकर से उज्ज्वला योजना में गांव के नीरज ने
पांच-पांच सौ रुपए लिया है। इस पर डीएम ने पूर्ति निरीक्षक राशिद खान को
जांच कर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।
इसी प्रकार करीब एक दर्जन
शिकायतों का डीएम ने तत्काल निस्तारण कराया और करीब दो दर्जन शिकायतों पर
जांच कर सख्त कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर एसएसपी सोनिया सिंह, एसडीएम
संजय कुमार, तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा, क्षेत्राधिकारी राजेश पांडेय सहित
अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope