ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कानपुर देहात। घर में शौचालय बनवाने की मांग चौकीदार को इस कदर मंहगी पड़ी कि प्रधान ने मारपीट कर उसे आग के हवाले कर दिया। जिससे उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रूरा थाना क्षेत्र के इंजुवा रामपुर गांव के रहने वाले बृजमोहन (40) किसान थे साथ ही थाने में चौकीदारी भी करते थे। जो रविवार को सुबह नौ बजे ग्राम प्रधान राजेश सिंह के यहां शौचालय बनवाने की गुहार लगाई। लेकिन पड़ोसी राजेन्द्र सिंह के घर में बैठने का हवाला देकर बाद में बात करने को
कहा। इस पर जब चौकीदार ने दोबारा कहा तो गुस्से में प्रधान व उसके साथी राजेन्द्र ने उसे जमकर पीटा और आग के हवाले कर दिया। यह देख ग्रामीणों ने आग बुझाते हुए उसके परिजनों को जानकारी दी और मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसको नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लेकिन चौकीदार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रधान बहुत दिनों से शौचालय के लिए टालमटोल कर रहा था और अब तो हत्या भी कर दी। तो वहीं प्रधान का कहना है कि चौकीदार ने खुद आग लगाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध है, मृतक के परिजनों का प्रधान पर हत्या करने का आरोप है पर अभी तहरीर नहीं मिली, लेकिन प्रथम दृष्टतया यह जानकारी मिल
रही है कि प्रधान ने चौकीदार के साथ मारपीट की है। तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope