• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

राष्ट्रपति आवास का घेराव करने जा रहे शिक्षामित्रों को पुलिस ने रोका

कानपुर। शिक्षामित्रों का आन्दोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आक्रोशित शिक्षामित्र रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास का घेराव करने पहुंचे। जहां पुलिस ने राष्ट्रपति के घर के पहले बैरीकेटिंग लगा कर उन्हें रोक दिया। जिसके बाद शिक्षामित्रों ने सड़क पर बैठ कर हंगामा किया।

दरअसल, पिछले पांच दिनों से कोर्ट के आदेश के बाद से शिक्षामित्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर विरोध कर रहे हैं। विरोध में रविवार की छुट्टी के चलते कई जनपदों से कानपुर पहुंचे हजारों की संख्या में शिक्षामित्र इकठ्ठा हुए और राष्ट्रपति आवास का घेराव करने पहुंचे। शिक्षामित्रों के प्रदर्शन की भनक लगते ही खुफिया एजेंसियों ने जिला व पुलिस प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद राष्ट्रपति के कल्याणपुर स्थित आवास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया और बैरीकेटिंग लगाकर करीब दो हजार से अधिक शिक्षामित्रों को राष्ट्रपति आवास से पूर्व ही रोक लिया गया। इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी झड़पे हुई। पुलिस बल ने आखिरकार प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ में आईं महिलाएं व हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे। इस बीच कई शिक्षामित्र बेहोश हो गये। जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

प्रदर्शन के दौरान धरने पर बैठे शिक्षामित्रों का कहना है कि जब तक उन्हें ससम्मान उनका पद वापस नहीं मिल जाता उनका आन्दोलन जारी रहेगा। आदर्श शिक्षामित्र संघर्ष समिति के पदाधिकारी अरूण सिंह यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों के भविष्य को देखते हुए इस आदेश को वापस लिया जाना चाहिए। वहीं शिक्षामित्र पूजा त्रिवेदी ने कहा, हम कोर्ट के आदेश का विरोध करते है। हमारी मांग है कि राष्ट्रपति इस मामले में हस्तक्षेप करें, इसी को लेकर हम उनके आवास पर धरना प्रदर्शन करने आए हैं।

सड़क पर बैठे शिक्षामित्र, लगा जाम
पुलिस ने राष्ट्रपति आवास का घेराव करने जा रहे हजारों की संख्या में शिक्षामित्रों को लगभग 300 मीटर पूर्व रोक लिया। पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज शिक्षामित्र सड़क पर बैठ गये और जाम लगाते हुए नारेबाजी की। सड़क पर प्रदर्शन के बैठे शिक्षामित्रों के चलते कल्याणपुर इलाके में जाम लग गया। जाम की स्थिति कुछ ही देर में जीटी रोड तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-police stopped the shiksha mitras going to strike the presidents house of kanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police stopped, shiksha mitra, going to strike, presidents house of kanpur, ramnath kovind, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved