कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। हाइब्रिड मोड में आयोजित होने वाले समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, धर्मेद्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट के जरिए छात्रों से दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन के लिए अपने सुझाव साझा करने को कहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, "मैं इस महीने की 28 तारीख को दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए आईआईटी-कानपुर जाने के लिए उत्सुक हूं। यह एक जीवंत संस्थान है, जिसने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी योगदान दिया है। मैं सभी को सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।"
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करनदिकर ने कहा कि कुल 1,723 छात्र अपनी डिग्रियां प्राप्त करेंगे जिनमें 183 पीएच.डी डिग्री, 11 एम.टेक-पीएचडी संयुक्त डिग्री और 545 स्नातकोत्तर डिग्री शामिल हैं।
इसके अलावा इस अवसर पर 233 और बच्चों को डिग्री प्रदान की जाएगी। कुल मिलाकर, 80 पुरस्कार और पदक मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे और 21 छात्रों को उत्कृष्ट पीएच.डी थीसिस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्रियों का भी शुभारंभ करेंगे जिन्हें विश्व स्तर पर सत्यापित किया जा सकता है।
--आईएएनएस
राज्यसभा : जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल पर संसद की मुहर, शाह बोले - नए कश्मीर की शुरुआत
मध्यप्रदेश से शिव-राज की विदाई, मेहनत की मामा ने और मुख्यमंत्री बन गए मोहन यादव
जम्मू-कश्मीर के लोगों के हकूक की बहाली के लिए लड़ाई जारी रखने को हम प्रतिबद्ध : उमर
Daily Horoscope