कानपुर। एटीएम का पासवर्ड बदलकर एक कारोबारी के खाते से लाखों रूपए की धोखाधड़ी को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पूरा खेल बैंक की मिलीभगत से या यूं कहे कि खुद बैंक कर्मचारियों ने अंजाम दिया है। पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उत्तरीपुरा के गांव रपउबाग में रहने वाले कारोबारी मनोज कुमार ने एसएसपी सोनिया सिंह को दिये प्रार्थना पत्र मे बताया कि उन्होंने मई में जमीन बेचकर सेंट्रल बैंक की उत्तरीपुरा शाखा में अपने बचत खाते में रकम जमा कराई थी। दूसरे दिन 12 हजार रूपये निकाले जिसके बाद उनके खाते में 4,53,700 रूपये शेष बचे थे। दूसरी बार पैसा निकालने के बाद जब वे तीसरी बार पैसा निकालने गये, तो एटीएम कार्ड का पासवर्ड गलत बताने लगा। उन्होंने इसकी जानकारी बैंक के मैनेजर को दी तो, उन्होंने दोबारा उसी एटीएम में जाने को कहा। जब वे दोबारा गये तब भी पासवर्ड चेंज बता रहा था जब तक वे दोबारा बैंक जाते बैंक बंद हो चुका था। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके खाते से सारा पैसा निकाल लिया गया। उन्होंने बैंक जाकर जब पैसा निकाला तो कैशियर ने 400 कुछ रूपये खाते में होने की बात कही। जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चला। कई दिनों से चक्कर काटने के बाद भी बैंक वाले सही जवाब नहीं दे रहे है। बैंक वालों की मिलीभगत से हुई इस ठगी की शिकायत अब एसएसपी से की गई है।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope