कानपुर । कानपुर जिले के पाली
भोगीपुर गांव में सीवर टैंक की सफाई के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और
दो अन्य बेहोश हो गए।
मलखान नाम के एक व्यक्ति ने 28 वर्षीय हरि किशोर को मंगलवार को सीवर टैंक
की सफाई के लिए काम पर रखा था। हरि किशोर अपने साले बिधानू कोडवा के साथ
सीवर टैंक की सफाई करने आए थे, जब हरि किशोर ने सीवर टैंक का ढक्कन खोला तो
उसमें पानी नहीं था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसने कुदाल ली और पाइप के पास खुदाई करने लगा, इसी बीच कुदाल टंकी में जा गिरी और वह उसे निकालने के लिए नीचे चला गया।
हरि किशोर मदद के लिए चिल्लाया और उसका साला कल्लू अंदर चला गया। दोनों बेहोश हो गए।
जमींदार मलखान सिंह भी टैंक में जा गिरा और जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया।
बाद में ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां हरि किशोर को मृत घोषित कर दिया गया।
डॉक्टर, मलखान और कल्लू को बचाने में कामयाब रहे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
नरवाल निरीक्षक शेष नारायण पांडे ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही व्यक्ति की मौत का सही कारण पता चलेगा।
--आईएएनएस
सिलक्यारा टनल हादसा : जिंदगी की जीत, 17 दिनों बाद सुरंग से सुरक्षित निकले सभी 41 'श्रमवीर'
रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाला पल : पीएम मोदी
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने से खुश हूं : नितिन गडकरी
Daily Horoscope