• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ट्रांसपोर्ट नगर में पेट्रोल पंप कर्मी से नौ लाख की लूट बदमाश फरार

Nine lakhs of robbers escaped from a petrol pump worker at transport Nagar in kanpur - Kanpur News in Hindi

हिमांशु तिवारी,कानपुर। शहर में पुलिस का खौफ अपराधियों के ऊपर समाप्त होता जा रहा है। बेखौफ लुटेरे रोज ही किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर अपना खौफ काबिज करने में असफल साबित हो रही है। ऐसा ही घटना बाबूपुरवा इलाके में देखने को मिली, जहां पेट्रोल पम्प कर्मी से नौ लाख कैश लूटकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई है।



बाबूपुरवा चौराह पर स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर के पद पर काम करने वाले सिरकी मोहाल निवासी नितिन पाल रोज की तरह पेट्रोल पंप की बिक्री का पैसा जमा करने सेन्ट्रल बैंक की बाबूपुरवा शाखा में जा रहे थे। अभी वे बैंक के बाहर ही पहुंचे थे, कि बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा कर रुपये का बैग छीनने के लिए छीना-झपटी शुरू कर दी। लुटेरे अपने मुंह पर गमछा बांधे हुए थे और नीले रंग की पल्सर बाइक से आये थे।


तमंचे के खौफ से लुटेरों से भिड़ने की हिम्मत करने के बावजूद पेट्रोल पंप मैनेजर उनका मुकाबला न कर सका और लुटेरे रुपये भरा बैग छीन कर भाग निकले। इस दौरान वहां आसपास मौजूद व्यापारियों और आम नागरिकों ने लुटेरों को दौड़कर पकड़ने की कोशिश भी की, पर लुटेरे तमंचा लहराते हुए भीड़ के सामने से भाग निकले।



भागने की हड़बड़ी में बैंक से कुछ ही कदम की दूरी पर लुटेरे पिकप वाहन से टकरा गये और उनका तमंचा वहीं गिर गया। जिसे बाद में पुलिस ने मौके से बरामद किया। तमंचा में कारतूस लोड किया हुआ था।


लूट की वारदात के बाद मौके पर आईजी रेंज आलोक सिंह, डीआईजी/एसएसपी सोनिया सिंह के अलावा एसपी के साथ सीओ सहित कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंचा और छानबीन की। शुरूआती जांच में पुलिस को प्रथम दृष्टया लुटेरे कई दिनों से पेट्रोल पंप कर्मी की रैकी किये जाने की बात सामने आई है।



बुधवार दोपहर लुटेरों को मौका मिल गया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की शिनाख्त की जा रही है। स्कैच बनाकर उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


पुलिस के लिए चुनौती

ऐसे में पुलिस को बदली रणनीति के तहत अपराधियों पर नकेल लगाने की योजना पर काम करने की बात महकमे में हो रही है। इसको लेकर एसएसपी ने देर शाम या गुरूवार को सीओ व थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nine lakhs of robbers escaped from a petrol pump worker at transport Nagar in kanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nine lakhs, robbers, escaped from a petrol pump, worker, transport nagar, kanpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved