कानपुर देहात । कानपुर देहात
में एक घंटे से ज्यादा समय तक ड्रामा देखने को मिला, जब एक व्यक्ति अपनी
पत्नी के किसी व्यक्ति के साथ कथित संबंधों से परेशान होकर बच्चों के साथ
टॉवर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी दी।
यह घटना सोमवार को अकबरपुर के गांधी नगर के पास हुई, जब शख्स ने अपने
बच्चों को करीब 40 फीट की ऊंचाई से नीचे फेंककर आत्महत्या करने की धमकी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इलाके में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जो मौके पर पहुंची।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस उसे और उसके बच्चों को नीचे उतारने में सफल रही।
शख्स
ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का उसके पड़ोसी के साथ अफेयर चल रहा था।
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के अनुसार, उसकी पत्नी के घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे।
पुलिस
ने कहा, 'व्यक्ति ने कहा, उसकी अनुपस्थिति में उसका पड़ोसी अक्सर उसके घर
जाता था। उसने अपने पड़ोसी को कई बार फटकार लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं
हुआ।'
युवक ने पुलिस में शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उधर, अकबरपुर पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर पत्नी को बहलाने के आरोप में पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
अंचल
अधिकारी (सीओ) अकबरपुर अरुण कुमार ने कहा कि पुलिस मामले को सुलझाने की
कोशिश कर रही है। अधिकारी ने कहा, 'जो भी उचित होगा, वह किया जाएगा।'
--आईएएनएस
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope