कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बार फिर से ट्रेन हादसे की साजिश का खुलासा हुआ है। कानपुर देहात में रेलवे ट्रैक पर एक छोटा एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय सामने आई जब एक मालगाड़ी उसी ट्रैक से गुजरने वाली थी, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टल गया।
यह घटना कानपुर में हुई उस हालिया साजिश की याद दिलाती है, जिसमें कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के लिए ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा गया था। उस समय ट्रैक के पास पेट्रोल और बारूद भी बरामद किए गए थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि हादसा जानबूझकर करवाने की कोशिश की गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब इस नए मामले में प्रयागराज डिवीजन के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक छोटा एलपीजी सिलेंडर मिला। लोको पायलट की तेज़ निगाहों और सूझबूझ ने संभावित विनाशकारी हादसे को टाल दिया, जो किसी बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता था।
रेलवे और स्थानीय पुलिस ने घटना के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
किसान आंदोलन - आज की रात जीरो पॉइंट पर धरना, अधिकारियों ने दिया भरोसा, मांगों पर होगा काम
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope