• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

व्यापारियों ने खून से लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

Letters to the Prime Minister Written by the kanpur Merchants with blood - Kanpur News in Hindi

कानपुर। जीएसटी में मांगों को अनसुनी से आहत उठा उद्योग व्यापार संगठन कानपुर अब निर्णायक संघर्ष के लिए कमर कस चुका है। जिसके चलते विरोध स्वरूप मंगलवार को व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को खून का खत लिखा।


जीएसटी में व्यापार विरोधी प्रावधानों के खिलाफ व्यापारियों की आवाज हड़तालों और प्रदर्शन को लगातार नजरअंदाज कर रही मोदी सरकार को जगाने के लिए मंगलवार उप्र उद्योग व्यापार संगठन कानपुर शहर से जुड़े व्यापारियों ने अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में अपने खून से प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को खत लिखा। हिरासत वाले प्रावधान को पूर्णतया समाप्त करने की मांग की साथ ही रोटी कपड़ा सस्ती हो दवा पड़ाई मुक्त हो, आटा कपड़ा दवा बुक स्कूल बैग मार्बल बिजली उपकरण किसानों के उपकरण पर कम से कम या निल टैक्स की मांग की गई। अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार व्यापारियों के विरोध को लगातार नजरअंदाज कर रही है और व्यापारी समाज की
तकलीफों के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनहीन हो चुकी है। मोदी सरकार का यह रवैया व्यापारी समाज के मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला बर्ताव है। मोदी जी को गलतफहमी है कि व्यापारी समाज भाजपा का पिछलग्गू है और इसलिए वो व्यापारियों के मान और स्वाभिमान से समझौता करते जा रहे है। लगातार जीएसटी के कई व्यापार विरोधी प्रावधानों के विरोध मे पूरे देश के व्यापारी प्रदर्शन कर रहे है व्यापार बन्द करके हड़ताल कर रहे है पर मोदी जी के कानों मे जू नही रेंग रही। जिस तरह किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है उसी प्रकार व्यापारी की तकलीफ और पीड़ा के लिए भी मोदी सरकार में कोई स्थान नहीं है। जीएसटी लागू होने में बमुश्किल लगभग
कुछ दिन रह गए है और सरकार ने व्यापारियों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए मजबूर होकर उधोग व्यापार संगठन के व्यापारी खून से मोदी जी को पत्र लिख के हिरासत के प्रावधान को हटाने की मांग कर रहे है और आवश्यक वस्तुओं को सस्ता व कर मुक्त करने की मांग भी कर रहे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Letters to the Prime Minister Written by the kanpur Merchants with blood
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: letters, to the prime minister, written, kanpur merchants, blood, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved