कानपुर। जीएसटी में मांगों को अनसुनी से आहत उठा उद्योग व्यापार संगठन कानपुर अब निर्णायक संघर्ष के लिए कमर कस चुका है। जिसके चलते विरोध स्वरूप मंगलवार को व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को खून का खत लिखा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीएसटी में व्यापार विरोधी प्रावधानों के खिलाफ व्यापारियों की आवाज हड़तालों और प्रदर्शन को लगातार नजरअंदाज कर रही मोदी सरकार को जगाने के लिए मंगलवार उप्र उद्योग व्यापार संगठन कानपुर शहर से जुड़े व्यापारियों ने अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में अपने खून से प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को खत लिखा। हिरासत वाले प्रावधान को पूर्णतया समाप्त करने की मांग की साथ ही रोटी कपड़ा सस्ती हो दवा पड़ाई मुक्त हो, आटा कपड़ा दवा बुक स्कूल बैग मार्बल बिजली उपकरण किसानों के उपकरण पर कम से कम या निल टैक्स की मांग की गई। अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार व्यापारियों के विरोध को लगातार नजरअंदाज कर रही है और व्यापारी समाज की
तकलीफों के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनहीन हो चुकी है। मोदी सरकार का यह रवैया व्यापारी समाज के मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला बर्ताव है। मोदी जी को गलतफहमी है कि व्यापारी समाज भाजपा का पिछलग्गू है और इसलिए वो व्यापारियों के मान और स्वाभिमान से समझौता करते जा रहे है। लगातार जीएसटी के कई व्यापार विरोधी प्रावधानों के विरोध मे पूरे देश के व्यापारी प्रदर्शन कर रहे है व्यापार बन्द करके हड़ताल कर रहे है पर मोदी जी के कानों मे जू नही रेंग रही। जिस तरह किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है उसी प्रकार व्यापारी की तकलीफ और पीड़ा के लिए भी मोदी सरकार में कोई स्थान नहीं है। जीएसटी लागू होने में बमुश्किल लगभग
कुछ दिन रह गए है और सरकार ने व्यापारियों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए मजबूर होकर उधोग व्यापार संगठन के व्यापारी खून से मोदी जी को पत्र लिख के हिरासत के प्रावधान को हटाने की मांग कर रहे है और आवश्यक वस्तुओं को सस्ता व कर मुक्त करने की मांग भी कर रहे है।
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
जाति जनगणना हिंदुस्तान का एक्स-रे ,इससे देश को पता चलेगा कि OBC, महिला कितने हैं - राहुल गाँधी
Daily Horoscope