• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है - असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी

Komal is not weak but the name of power is women - Assistant Commissioner GST - Kanpur News in Hindi

कानपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की देखरेख करने के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कानपुर गोविन्दपुरी स्टेशन में रेलवे कर्मचारियों व रेलवे सुरक्षा बल की महिला आरक्षी का सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ममता उपाध्याय ने उत्तर मध्य रेलवे विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 महिलााओं को पुरस्कृत कर बधाई दी।


उन्होंने कहा कि, कोमल है, कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है, सबको जीवन देने वाली मौत भी इससे हारी है। आज महिलाओं का कार्य ही समाज में अलग-अलग पहचान बना रहा है। जिसमें कि खेल-कूद, स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं, शिक्षा, विज्ञान, फिल्मी दुनिया, पुलिस व राजनीति में भी महिलाएं अपनी भूमिका को बड़ी ही दिलचस्पी के साथ निभा रही है। पहले के समय में महिलाओं का जीवन बड़ी ही कठिनाइयों के साथ गुजारना पड़ता था। लेकिन अब इस आधुनिक दौर में महिलाओं के शिक्षित हो जाने से महिलाएं का वर्ग मजबूती के साथ समाज के कंधे से कंधे मिलाकर चल रहा है।


कानपुर सेंट्रल स्टेशन के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर ने बताया कि समाज में महिलाओं की भूमिका को देखते हुए उनसे एक सबब भी मिलता है। कि जो महिला एक मां के रूप में देखनो को मिलती है तो वहीं वीरांगना झांसी की रानी के नाम से भी जानी जाती है। सरकार भी 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान से महिलाओं को जोड़कर देश को और भी सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आरक्षण, बुकिंग व पार्सल कार्यालयों में सुबह की पाली में सारा कार्य महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया। साथ ही कालका से कोलकाता जाने वाली गाड़ी संख्या 02312 में टूंडला से कानपुर तक के संचालन में कार्यरत सभी स्टाफ महिला रेल कर्मचारी थीं जिनमें लोको पायलट, गार्ड, चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल भी शामिल रहा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Komal is not weak but the name of power is women - Assistant Commissioner GST
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: assistant commissioner gst, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved