• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भक्तों की भीड़ अपार, पनकी हनुमान दरबार में गूंजी बजरंगी की जयकार

kanpur Panki Hanuman Darbar special story - Kanpur News in Hindi

कानपुर। बुढ़वा मंगल पर संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन करने को सोमवार की रात से ही प्राचीन हनुमान मंदिर पनकी दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लंबी-लंबी कतारों में हजारों श्रद्धालु दर्शन पूजन कर प्रभु की कृपा पाने को आतुर दिखे। भक्त अंजनी पुत्र का जयघोष करते रहे।


बुढ़वा मंगल के मौके पर पर पनकी मंदिर में सोमवार रात नौ बजे से ही हजारों आस्थावानों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहरवासियों के साथ ग्रामीण इलाकों और देश के कोने-कोने से भक्त यहां आना शुरू हो गए। रात 12 बजे तक हजारों भक्तों की भारी भीड़ मंदिर के आसपास जुट चुकी थी। दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गई। रात एक बजे मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए जैसे ही खुले बजरंगी के जयघोष गूंज उठे। पनकी मंदिर में सोमवार रात नौ बजे से ही भक्त जुटने लगे।


ऊंचाहार समेत कई ट्रेनों का स्टापेज होने के कारण ट्रेनों से भी भारी संख्या में भक्त मंदिर के आसपास जुटने लगे। वहीं, बसों, ट्रैक्टरों और कई वाहनों से भी भक्त यहां पहुंचने लगे। इस बार भक्तों के वाहन मंदिर से काफी दूर खड़े करवाए गए। जय बजरंग बली के जयघोष के साथ मंदिर परिसर के बाहर हजारों भक्तों की लंबी कतारें लग गई। मंहत जीतेन्द दास ने बताया कि भक्त पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन कर रहें है, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं है। संभावना है कि दिन भर में करीब सात से आठ लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे।



रात 12.30 से एक बजे के बीच मंदिर परिसर में हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद महंत जितेंद्रदास ने बाबा की आरती उतारी। एक बजे के बाद भक्तों के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। पट खुलते ही हजारों भक्तों ने जय बजरंग बली के जयघोष लगाना शुरू कर दिए।



बुढ़वा मंगल को देखते हुए प्रशासन पनकी मंदिर के साथ ही शहर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। पनकी स्थित हनुमान मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए आठ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। एडीएम सिटी धर्मेन्द्र सिंह के सात अन्य मजिस्ट्रेट व दो एसपी के साथ आधा दर्जन सीओ करीब तीन सौ पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था देख रहे है। हनुमान मंदिर में डेढ़ दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। मंदिर परिसर और बाहर की पल-पल निगरानी रखी जा रही है। मंदिर के अंदर महंत के कमरों में और पुलिस चौकी में कंट्रोल रूम बनाया गया है।


सोमवार की रात 11 बजे से ही मंदिर के बाहर 108 नंबर की दो एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम पहुंच गई। जलकल ने पानी के टैंकर भी लगा दिए है। नगर निगम की तरफ से एक दर्जन सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं ताकि भक्तों को गंदगी से दो चार न होना पड़े।


दर्शन करने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश के दौरान अव्यवस्था का सामना न करने पड़े और भगदड़ जैसे स्थिति न पैदा हो उसके लिए सुरक्षा के साथ व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी गई है। मंदिर में परिसर की 26 सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। साथ ही पीएसी की दो कंपनी, एक दर्जन घुड़सवार, 85 पुलिसकर्मी, दो टियर गैस स्क्वायड, 58 इंस्पेक्टर के साथ ही चार डिप्टी एसपी की तैनाती मंदिर परिसर में की गई है। एडीजी अविनाश चन्द्र, आईजी रेंज आलोक सिंह, डीआईजी सोनिया सिंह ने खुद मौके पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इसके अलावा भक्तों को बैरीकेटिंग के जरिए डेढ़ किमी पहले रोककर लाइन के जरिए मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है।


जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के साथ मंदिर प्रबंधन के स्वयंसेवक संभाल रहे है। भक्त यहां प्रभु का तुलसी माला और पत्ते से श्रृंगार कर रहे है। प्रभु को लड्डू का भोग लगा सिंदूर भी अर्पित किया जा रहा है। इसके साथ ही दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर चुन्नीगंज, हनुमान मंदिर किदवई नगर, परमट स्थित हनुमान मंदिर, सोटे वाले ड्योढ़ी घाट स्थित हनुमान मंदिर, जाजमऊ हनुमान मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-kanpur Panki Hanuman Darbar special story
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kanpur, panki hanuman darbar, special story, hanuman temple, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved