कानपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम, राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को प्राचीन पनकी हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विशेष रूप से बुढ़वा मंगल के मौके पर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए किया गया। इस अवसर पर लगभग एक हजार पुलिस जवान पनकी मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर लाखों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए पनकी मंदिर पहुंचते हैं। सोमवार की रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाता है। इस बार भी हनुमान जी का श्रंगार रात 12 बजे किया जाएगा और पूजन विधि विधान से 12:30 से 1:00 के बीच होगा। इसके बाद पनकी महामंडलेश्वर कृष्णदास जी और जितेंद्र दास जी आरती करेंगे। मंदिर के पट दर्शन के लिए 1 बजे खोल दिए जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस उपायुक्त ने मंदिर परिसर और बाहर के अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाने की चेतावनी दी। उन्होंने यातायात प्रबंधन और पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता की जा सके।
महिला सुरक्षा के लिए महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मंदिर परिसर और उसके बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे।
इस मौके पर पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह भी पुलिस उपायुक्त के साथ उपस्थित रहे।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope