• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कानपुर: जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर शव डीएम आवास के पास गाड़ा, पुलिस पर भी उठे सवाल

Kanpur: Gym trainer murdered woman and buried her body near DMs residence, questions raised on police too - Kanpur News in Hindi

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चार महीने पहले जिले के ग्रीन पार्क इलाके में जिम ट्रेनर ने एक महिला को अगवा करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को जिलाधिकारी आवास के पास के पांच फीट का गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। इससे पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है। आरोपी का नाम विमल सोनी बताया जा रहा है।
जिलाधिकारी आवास सहित पूरा जिलाधिकारी कंपाउंड, जिसमें जिले के कई प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों की एक्टिविटी होती रहती हैं, में बिना पुलिस की नजर में आए एक पांच फीट का गड्ढा खोदकर महिला को गाड़ देने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

शनिवार को जिम ट्रेनर की गिरफ्तारी के बाद इस घटना का खुलासा हुआ, जबकि महिला के पति ने इस मामले की रिपोर्ट चार महीने पहले ही दर्ज कराई थी। महिला 24 जून को अपने घर से जिम के लिए गई थी, उसके बाद से वह गायब थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जिलाधिकारी कंपाउंड में खुदाई कर महिला की लाश बरामद की। इसके बाद महिला के पति ने लाश की शिनाख्त की। महिला के दो बच्चे हैं।

घटना की जानकारी देते हुए महिला के पति ने कहा,“ मैं अभी सदमे में हूं। चार महीने बाद मेरी पत्नी का शव मिला है। पुलिस से मुझे शनिवार को जानकारी मिल गई थी कि मेरी पत्नी की गुमशुदगी के मामले में उसके जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने 24 जून को ही पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। उसके बाद मैं लगातार पुलिस स्टेशन जाता रहा हूं। पुलिस ने शव की खुदाई रात में ही क्यों की, इसकी जनकारी प्रशासन ने नहीं दी। इन चार महीनों में मैंने इतने कष्ट उठाए हैं, जिसको सिर्फ मैं ही जान सकता हूं। मैंने अपनी पत्नी के कपड़ों और उसके बालों से उसकी शिनाख्त कर ली है। यह लाश उसी की है। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मुझे मेरी पत्नी के जाने का अफसोस जीवन भर रहेगा।”

जिले के पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “विमल सोनी अपनी जिम में ट्रेनिंग कराता था। मृतका भी उसी जिम में जाती थी। इसके तिलक से उसकी नाराजगी थी। इसको लेकर इन दोनों में आपस में कुछ वाद विवाद हुआ था। महिला करीब 20 दिन की छुट्टी के बाद 4 जून को जब ट्रेनिंग पर वापस आई, तो उसने बात करने के लिए कहा। दोनों जिम से अलग गाड़ी में बैठ कर बात की। आरोपी के अनुसार, बातचीत को दौरान दोनों में हॉट टॉक हुई। इसकी वजह से उसने महिला को मार दिया। उसके बाद जिलाधिकारी कंपाउंड में शव को गाड़ दिया। इस कंपाउंड में तमाम अधिकारी आते-जाते रहते हैं। तमाम अधिकारियों के आवास यहां बने हैं। यहां लोग बिलियर्ड्स व बैडमिंटन खेलने आते रहते हैं। यह अधिकारियों को ट्रेनिंग देता था। यहां पर उसने गड्ढा खोदकर शव गाड़ दिया था।”

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पहले आरोपी ने कहा क‍ि उसने शव को गंगा जी में फेक दिया है। उसके बाद पुलिस ने गंगा में सर्च कराया। लेक‍िन शव नहीं मिला। इसके बाद वह जहां-जहां बताता रहा, पुलिस वहां-वहां शव ढूंढती रही। आखि‍री में सख्‍ती करने के बाद उसने सही जगह बताई।”
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kanpur: Gym trainer murdered woman and buried her body near DMs residence, questions raised on police too
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kanpur, uttar pradesh, gym trainer, woman, kidnapped, murdered, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved