कानपुर। हाल ही में कोलकाता के आरजी मेडिकल कालेज में घटित बलात्कार और हत्या की घटना ने महिला सुरक्षा के मुद्दे को अत्यधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। इसी संदर्भ में, कानपुर के उर्सला अस्पताल में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला स्टाफ को उनकी सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा और सतर्कता के महत्व पर जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य चिकित्साधीक्षक एच डी अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्सों को उनकी सुरक्षा के प्रति सजग रहने और आत्मरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रेरित किया गया।
कानपुर पुलिस ने भी महिला पुलिस अधिकारियों के माध्यम से स्टाफ नर्सों को आत्म-सुरक्षा की ट्रेनिंग देने का आश्वासन दिया। अस्पताल में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो लगातार निगरानी रखते हैं, लेकिन इसके साथ ही स्टाफ को स्वयं भी वीडियो रिकॉर्डिंग की सलाह दी गई है।
इस बैठक का उद्देश्य न केवल सुरक्षा उपायों को सशक्त बनाना है, बल्कि महिला स्टाफ को आत्मनिर्भर और सतर्क बनाने का भी है, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope