कानपुर । अयोध्या में चल रहे
राममंदिर निर्माण की खुशी को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) इस बार दो गुना
उत्साह से मनाने जा रहा है। इसी क्रम में कानपुर के निराला नगर में 17
अप्रैल को आयोजित होने वाले रामोत्सव में 21 जिलों के छह हजार गांवों से
नौजवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का रूप लेकर पहुंचेंगे। इस उत्सव में
मंच पुष्पक विमान जैसा बनाया जाएगा। इस पर राम का स्वरूप धरकर आने वाले
युवाओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मुधराम ने बताया कि 17 अप्रैल
को कानपुर महानगर में आयोजित होने वाले रामोत्सव में 21 जिलों के छह हजार
गांवों से युवा श्रीराम का रूप धरकर पहुंचेंगे। रामोत्सव का मंच पुष्पक
विमान जैसा बनाया जाएगा। श्रीराम की सेवा के लिए 11सौ हनुमान भी मौजूद
रहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भैया जी जोशी भाग लेंगे। जबकि विहिप के
केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे के साथ वात्सल्य ग्राम आश्रम की साध्वी
ऋतंभरा विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी। इस कार्यक्रम में एक लाख से
ज्यादा लोगों के सहभागिता होने की बात कही जा रही है।
विहिप के
संगठन मंत्री ने बताया कि 21 जिलों से लोगों की सहभगिता रहेगी। विभिन्न
परंपरा के हजारों से ज्यादा साधू संत मौजूद रहेंगे। उनके लिए एक समरसता मंच
बनाया गया है। कार्यक्रम में सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। जिसमें गौतम
बुद्ध, महावीर स्वामी, गुरू गोबिन्द सिंह, भारत माता, गौ माता के सेल्फी
प्वाइंट बन रहे हैं।
महर्षि वशिष्ठ जी की परंपरा के पूज्य संतों
समेत सनातन संस्कृति के विभिन्न आयामों, पंथों, पूज्य संत भी समरसता मंच पर
विराजेंगे। महाराष्ट्र के युद्धक वाद्ययंत्रों के प्रदर्शन के साथ ही शिव
गर्जना भी होगी। साथ ही, 21 लालित्य कलाओं का प्रदर्शन और 21 प्रतिभाओं का
भी अलंकरण होगा। आयोजन में लाखों रामभक्तों के बैठने की व्यवस्था के विशाल
पंडाल को 20 ब्लॉकों में बांटा जाएगा।
विहिप के राम उत्सव
कार्यक्रम में कई आकर्षण के बिंदु तैयार किए हैं। जिनमें सबसे बड़ा आकर्षण
का केंद्र विशाल पुष्पक विमान रहने वाला है। जिसको बनाने के लिए खास कारीगर
बुलाए गए हैं। इस विमान में 21 जिलों के हजारों गांव से आने वाले श्रीराम
को बैठाया जाएगा।
कार्यक्रम परिसर में विभिन्न तरह की 21 ललित
कलाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कई क्षेत्रों में कार्य करने वाली
विशिष्ट 21 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं पुष्प वर्षा की
जाएगी। कार्यक्रम में शिवगर्जना का भी आयोजन किया गया है, जिसमें शिव
तांडव स्त्रोत खास तौर से ऊपर प्रदर्शित किया जाएगा।
--आईएएनएस
MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी की : पीएम मोदी
गुटेरेस ने उदयपुर हत्याकांड के बाद सभी धर्मो का सम्मान करने का आह्वान किया
पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा महाराष्ट्र में राजधर्म की करेगी पुनर्स्थापना : सीटी रवि
Daily Horoscope