कानपुर। कानपुर के उर्सला अस्पताल सभागार में आज नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) के बैनर तले "सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक" कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और 2030 तक एचआईवी एड्स के सम्पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित करना था। यूएचएम जिला पुरुष चिकित्सालय, कानपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में नाको के डायरेक्टर एच डी अग्रवाल ने बताया कि एचआईवी एड्स नेगेटिव लोगों को जागरूक करना और पॉजिटिव लोगों के बीच इसके प्रसार को रोकने के उपाय प्रमुख बिंदु रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में एचआईवी एड्स से निपटने के लिए काम करने वाले वारियर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनकी हौसला अफजाई हो सके। इस अवसर पर कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. रिचा बाजपेई, जिला क्षय अधिकारी डॉ. रविंद्र प्रताप मिश्रा, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाल चंद्र पाल भी उपस्थित रहे।
शाहरुख खान धमकी मामला: रायुपर में पुलिस ने फैजान खान से दो घंटे पूछताछ की, 14 नवंबर को मुंबई बुलाया
पराली जलाने पर सख्त हुई केंद्र सरकार, जुर्माना दोगुना; किसानों में नाराजगी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope