कानपुर। जीआरपी ने यात्रियों का माल पार करने वाले गिरोह के पांच सक्रिय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने ट्रेनों में चोरी की वारदातें कबूल की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीआरपी प्रभारी राम केश वर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान फोर्स को सूचना मिली कि हैरिसगंज पुल के नीचे कुछ संदिग्ध युवक अंधेरे में बैठकर योजना बना रहे है। सूचना के आधार जीआरपी ने घेराबंदी करते हुए मौके से पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उनके चोर गिरोह के सदस्य होने की जानकारी हुई। इसके बाद सभी को थाने लाकर सख्ती से पड़ताल की। अभियुक्तों ने कई ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने की बात कबूल की।
अभियुक्तों में फिरोजाबाद का राशिद, फतेहपुर का सलीम, कानपुर नगर के बिल्हौर का सर्वेश, मूलगंज का यास्मीन कुरैशी, कानपुर देहात का सत्यम तिवारी हैं। इनके कब्जे से यात्रियों से चोरी किया लैपटॉप, आधा दर्जन से अधिक मोबाइल, नकदी बरामद करते हुए जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।
-आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope