कानपुर। श्री खाटू श्याम मंदिर, गुजैनी ए ब्लॉक स्थित रामलीला मैदान के निकट, ने आज अपना तीसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाया। इस अवसर पर श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा बाबा की निशान यात्रा और संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्त उमड़ पड़े।
महोत्सव के दौरान, श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसने भक्तों का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में श्री श्याम प्रभु के अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति के दर्शन, छप्पन भोग का आनंद लिया और महाआरती में शामिल होकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भजनों की अमृत वर्षा में डूबे भक्तः
कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका मानसी त्रिवेदी ने अपने सुमधुर भजन "बाबा श्याम मेरे घर आ जाइए..." से बाबा का गुणगान किया। उनके साथ अन्य भजन गायकों ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूमते और गाते रहे।
कुछ प्रमुख भजन जिनमें भक्तगण डूब गए, उनमें "अंगुली पकड़ के ले आया मुझे, खाटू नगरी घुमाया मुझे, श्याम ओ मेरे श्याम मैं तेरा लाडला…", और "हारे हारे हारे हारे के सहारे, बैठा जो खाटू में उस से कहना है, श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे श्याम…" जैसे भजन शामिल थे, जिन्होंने उपस्थित सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
महोत्सव का समापन सुबह करीब चार बजे आरती के पश्चात हुआ, जिसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस पावन अवसर पर मुख्य पुजारी पंडित राजकुमार तिवारी, देव अग्निहोत्री, संजय तिवारी, विवेक तिवारी, अंकित तिवारी, काव्य मेहरोत्रा, राहुल तिवारी, अमोल वर्मा, रिंकू ठाकुर, विक्रम कपूर सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे। यह आयोजन खाटू श्याम बाबा के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope