कानपुर। चेन्नई से उड़ान भरने वाला तटरक्षक डोर्नियर 228 विमान चकेरी हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसलकर कंक्रीट के ढांचे से टकरा गया और आग की लपटों में घिर गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईएएफ कर्मियों सहित चालक दल, जो कानपुर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सुविधा का दौरा करने वाले थे, समय पर क्राफ्ट से बाहर निकलने में कामयाब रहे। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चकेरी हवाई अड्डे के निदेशक बी.के. झा ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
झा ने कहा कि डोर्नियर के बाएं इंजन में खराबी आ गई और विमान रनवे से हट गया और टरमैक के पास एक कंक्रीट के ढांचे से टकराने के बाद रुक गया।
घटना दो दिन पहले की है लेकिन रविवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ।
वीडियों में आईएएफ कर्मियों को फंसे हुए चालक दल को बचाने के लिए जल्दबाजी में उतरते और कॉकपिट की ओर भागते हुए देखा जा सकता है।
डोर्नियर 228 भारतीय तटरक्षक बल के लिए एचएएल द्वारा निर्मित एक जुड़वां इंजन टर्बोप्रॉप, अत्यधिक बहुमुखी बहु-मिशन समुद्री गश्ती विमान है।
एक अधिकारी ने कहा कि विमान विभिन्न परिचालन गति के साथ हल्का है और ईंधन कुशल है। इसमें समुद्री गश्त और निगरानी से लेकर समुद्री प्रदूषण आकस्मिकता, खोज और बचाव से लेकर चिकित्सा निकासी तक तेजी से भूमिका बदलने की क्षमता है।
--आईएएनएस
कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
भाजपा नेता के साथ उदयपुर के आरोपी की तस्वीर वायरल, पार्टी ने संपर्क से किया इनकार
राहुल गांधी के छेड़छाड़ किए हुए वीडियो को साझा करने के लिए माफी मांगे भाजपा: कांग्रेस
Daily Horoscope