कानपुर।
बर्रा थाना क्षेत्र में रविवार मजदूरी के लिए घर से निकली महिला को कंटेनर
ने टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना से गुस्साएं
परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने
आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी सी कच्ची बस्ती निवासी
कल्लू मजदूरी करता है।पत्नी रामादेवी भी मजदूरी करती थी। कल्लू के मुताबिक
सुबह घर से मजदूरी के लिए पत्नी निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि
परिवार कल्याण अस्पताल हाईवे के पास महिला पहुंची ही थी कि हाइवे पर लगे
कूड़े के ढेर के पास आवारा जानवर ने उसे दौड़ाया तो वह डर कर रोड की ओर भागी।
इसी बीच भौंती हाइवे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने रामादेवी को
टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पास से गुजर रहे राहगीरों
ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इसी बीच मौत की सूचना पर मौके
पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने
पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत
कराया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने चालक को
गिरफ्तार कर कंटेनर को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया।
तुर्की, सीरिया में भीषण भूकंप से 1800 से अधिक लोगों की मौत..खबर सहित तस्वीरें
प्रधानमंत्री ने 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल लॉन्च किया
दिल्ली के एलजी ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में डीएसएसएसबी के जरिए भर्ती को मंजूरी दी
Daily Horoscope