कानपुर। अधिवक्ता ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए दबंगों द्वारा रंगदारी मांगने पर सुरक्षा व कार्रवाही की मांग की है। गुरूवार को पीड़ित ने डीआईजी/एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताते चलें कि, बर्रा निवासी सतीश राय श्रीवास्तव जो पेशे से अधिवक्ता है। उनके मकान के सामने रहने वाले विमल यादव व ग्राम सिमरा निवासी छोटू बैठकर शराब पी रहे थे। उनके बेटे द्वारा वहां शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने गाली-गलौज की और धमकी देकर चले गये। कुछ दिन बाद दोनों घर अपने कई साथियों के साथ आये और जबरन घुसकर परिजनों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी।
दबंगों ने पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग करने लगे। शोर मचाने पर आस पास के लोगों के इकठ्ठा होने पर दबंग भाग निकले। मामले की लिखिल शिकायत थाना बर्रा में दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच की बात कही गयी। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से दबंगों के हौसले बुलंद है। दबंग आए दिन धमकी देते हैं कि रंगदारी न दी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। मामले को लेकर अधिवक्ता ने डीआईजी/एसएसपी से प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा और कार्यवाही की गुहार लगाई। अधिकारी ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्सवान देते हुए मामले में जांच के आदेश दिये है।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे : शाहनवाज हुसैन
Daily Horoscope