कानपुर। खबर उत्तर प्रदेशके कानपुर से है जहां जाजमऊ थाना क्षेत्र के केडीए कॉलोनी में पार्क में खेल रहे बच्चों के बीच हुए विवाद में एक 11 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। आपको बता दें जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित सेंट जोसफ स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के छात्र आरिस कमाल से नाम चिढ़ाने को लेकर हुए विवाद में गंभीर चोटें आईं थीं जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना से स्थानीय निवासियों में गहरा शोक और आक्रोश है।
वहीं पुलिस का कहना है कि वे सभी बच्चों से पूछताछ कर रहे हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है। स्थानीय लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने पुलिस से पार्कों में निगरानी रखी जाय जिससे और कोई इस प्रकार की घटना नही हो।
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope