कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की देहात के रनियां इंडस्ट्रियल एरिया की एक सरिया फैक्ट्री में रविवार तड़के ब्वॉयलर फटने से नौ मजदूर झुलस गए, जिनका उपचार हैलट अस्पताल में चल रहा है। तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद से ठेकेदार फरार है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रनियां में शेरपुर तरौंदा रोड पर राजरतन रोलिंग मिल्स नामक सरिया फैक्ट्री है। रविवार तड़के करीब चार बजे फैक्ट्री में काम के दौरान ब्वॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे उसमें भरा गर्म केमिकल व लोहा पास में काम कर रहे श्रमिकों पर आ गिरा। इससे मजदूर बुरी तरह झुलस गए। झुलसे मजदूरों की चीखें सुनकर अन्य श्रमिकों और प्रबंधन के लोगों ने बुरी तरह झुलस चुके नौ मजदूरों को हैलट अस्पताल भेजवाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची।
जांच में पता चला कि सभी ठेका मजदूर है, लेकिन हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। झुलसे नौ में से आठ मजदूरों की पहचान धीरेंद्र, राजू, रानू, महेश, रविशंकर, राम लखन, आशुतोष और इंदु के रूप में हुई। वहीं एक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
-आईएएनएस
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope