कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार सुबह बर्तन व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस हत्याकांड के बाद नाराज दुकानदारों ने दुकानें बंद करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र हर्षवर्धन नगर इलाके में रहने वाले बर्तन व्यापारी विजय शुक्ला (47) अपने घर से सराय मीरा स्थित अपनी दुकान गए थे। बताते हैं कि जैसे ही उन्होंने दुकान खोली उसी समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोग उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope