कन्नौज । एक
विधवा और एक शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को गांव में उनके अवैध संबंध के
सजा के रूप में पीटा गया, बाल मुंडवा दिए गए और चेहरे पर कालिख लगाकर परेड
कराया गया।
घटना कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की है। यह महिला पांच बच्चों की
मां है जिसे उसके चाचा और उनके बेटों ने अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक
स्थिति में देखा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक स्थानीय निवासी ने कहा, "उन्होंने प्रेमी
जोड़े को एक कमरे में बंद कर दिया, उन्हें बुरी तरह से पीटा, उनके बाल
मुंडवाए, जूतों की माला पहनाई गई और चेहरे पर कालिख लगाकर बुधवार को पूरे
गांव में परेड कराया गया।"
स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान को इसकी
सूचना दी जिसके बाद उन्होंने जाकर दोनों को बचाया। घटना का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर काफी वायरल है। इसमें दंपति को गांव में घुमाते और छोटे बच्चों
को हूटिंग करते देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी)
विनोद कुमार ने कहा, "घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस की एक टीम को
गांव भेजा गया और छानबीन शुरू की गई। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर
मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।"
--आईएएनएस
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
चुनाव आयोग ने किया उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे इलेक्शन
Daily Horoscope