कन्नौज। कन्नौज में सपा नेता और डिंपल यादव के करीबी रहे नवाब सिंह यादव को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भाजपा और सपा में जुबानी जंग तेज हो गई है। इससे पहले भी अयोध्या में सपा नेता मोईद खान को एक नाबालिग युवती के गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि नाबालिग अपनी बुआ के साथ कन्नौज के पास एक गांव में बने नवाब सिंह के डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। युवती ने आरोप लगाया कि नौकरी देने के नाम पर सपा नेता ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। उसके कपड़े भी उतरवाए।
इससे आहत युवती की बुआ ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद रिपोर्ट दर्ज कर सपा नेता को जेल भेज दिया। साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामला कन्नौज कोतवाली के अड़ंगापुर गांव का है, जो नवाब सिंह का पुश्तैनी गांव है।
पूरी घटना पर कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, “सोमवार रात करीब 1.30 बजे 112 नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी। इसमें पीड़िता ने कहा था कि मेरे कपड़े उतार दिए और मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पीआरबी और थाने की पुलिस पहुंची थी जहां से लड़की को बरामद किया गया, और आपत्तिजनक हालत में अभियुक्त नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया। लड़की ने बताया कि वो अपनी बुआ के साथ रात में नवाब सिंह यादव के यहां पहुंची थी। उसे नौकरी देने के नाम पर यहां बुलाया गया था। तहरीर के आधार पर इसमें सुसंगत धाराओं में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधि के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। लड़की अपनी उम्र 15 वर्ष बता रही है, वह अभी नाबालिग है।”
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने करारा प्रहार किया है उन्होंने कहा, "आरोपी नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं बल्कि सपा से ब्लाक प्रमुख रहा है और डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि भी रहा है। वह जिस तरीके के घिनौने अपराध में रंगे हाथों पकड़ा गया है अब पूरी सपा के पास मुंह छिपाने की जगह नहीं रही है। पहले अयोध्या का मोईद खान था और अब कन्नौज का नवाब सिंह यादव है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह समाजवादी पार्टी का चरित्र है जिसमें यह कहा जाता है कि लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है कि नीति के तहत ऐसे अपराधों पर हमेशा पर्दा डालती रही है। हले अयोध्या का मोइद खान और अब कन्नौज का नवाब यादव, यही सपा का असली चरित्र है।"
इसके बाद भाजपा नेता के इस बयान पर सपा नेता मनोज यादव ने पलटवार किया। उन्होंने नवाब सिंह यादव को बचाने के लिए भाजपा के नेताओं पर ही आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कौन नवाब सिंह यादव? वह समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे अब हैं नहीं। और अगर बीजेपी के लोग यह बात करेंगे तो उन्हें यह स्पष्ट रूप से मैं बता दूं कि जब सुबह नवाब सिंह यादव गिरफ्तार हुए तो उनको बचाने के लिए सबसे पहले किस पार्टी के नेता थाने पहुंचे? जब इस पर आप गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा कि बीजेपी के नेता कौन कौन से कृत्य करते नजर आ रहे हैं।”
--आईएएनएस
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope