बेटे का गला घोंटने के बाद शुक्रवार की सुबह वो उसके शव के पास ही गुमसुम
होकर बैठी रही। काफी देर तक बच्चे में कोई हलचल न होते देख, परिजनों को शक
हुआ और जब वो बच्चे के पास जाने लगे तो मां रुखसार ने गुस्सा जताते हुए
किसी को भी पास नहीं आने दिया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी महिला की
4 साल की बेटी अनम ने बताया कि उसकी मां ने ही गला घोंटकर उसके मासूम भाई
की हत्या की है तो लोगों के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई।
देखते ही
देखते वहां आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की जानकारी मिलते
ही पुलिस मौके पर पहुंची। ये भी पढ़ें - मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....
पुलिस ने जब महिला से बात की तो उसने बताया कि वो
तीन दिन से अपने बच्चों के खाने के इंतजाम को लेकर काफी परेशानी थी। तीन
दिन से वो अपने मासूम बेटे के लिए दूध नहीं जुटा पा रही थी, जिसके बाद उसने
नींबू और शक्कर का घोल पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा आरोपी
महिला ने कहा कि जब उसके बच्चे भूख से बिलख रहे थे तब कोई नहीं आया और आज
जब उसके बच्चे की मौत हो गई है तो भीड़ जुट गई।
पुलिस ने आरोपी
महिला को हिरासत में ले लिया है और तफ्तीश में जुट गई है, लेकिन जब मृत
मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उससे कुछ और ही कहानी बयां होती नजर आ
रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मृत बच्चे के पेट में दूध मिला है जो उसे
सुबह के वक्त पिलाया गया था। इसके अलावा डॉक्टरों ने भी उसके तीन दिन से
भूखे होने की पुष्टि नहीं की है।
अजमेर रेलवे स्टेशन से अगवा 4 साल की मासूम को गुजरात के साबरमती से किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में वांछित ₹5000 का इनामी गिरफ्तार
यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, 50 हजार का इनामी
Daily Horoscope