• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ट्रेन की दम घुटने से युवती की मौत, जनरल कोच की भीड के बीच नहीं ले पाई सांस

Woman died due to suffocation in Sampark Kranti Express - Jhansi News in Hindi

ग्वालियर। देश में लाखों लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते है। ऐसे में देश में बुलेट ट्रेन जैसी सुविधा देने की बात हो रही है, लेकिन यात्रियों के लिए रेल यातायात के हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। महिलाओं को सफर के लिए लिहाज से ऐसे में ट्रेन को सबसे सुरक्षित माना गया है। ऐसे में बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में काफी बदलाव किए है। ज्यादातर ट्रेनों में सीट से लेकर बाथरूम तक हर जगह में अपडेट किया है। लेकिन लगभग सभी ट्रेनों से जनरल बोगी के डिब्बे कम कर दिए है।

ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि उत्तरप्रदेश में एक लडक़ी ट्रेन में सफर के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। दरअसल, संपकं क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक युवती सीता (18) परिवार के साथ दिल्ली जा रही थी। ट्रेन में काफी भीड़ थी, जिस वहज से उसकी तबीयत खराब हुई और वह सांस नहीं ले पाई। झांसी रेलवे स्टेशन पर उतार कर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन में चढऩे के बाद से ही युवती की तबीयत खराब होने लगी थी।

कई बार उसने पिता से ट्रेन से नीचे उतरने की बात भी कही। लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। ज्यादा तबियत खराब होने पर युवती बेहोश भी हो गई थी। इस घटनाक्रम के घटने तक ट्रेन आगरा को पार कर चुकी थी। ग्वालियर और झांसी के बीच युवती की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। युवती के फिर से बेहोश होने पर कड़ी मशक्कत के बाद आनन-फानन में उसे झांसी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। जहां से एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि मृतका भीड़ ज्यादा होने की वजह से वह सांस नहीं ले सकी और बेहोश हो गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवती के पिता रामप्रकाश अहिरवार दिल्ली में मजदूरी करते हैं। शुक्रवार की रात वह घर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। जनरल कोच में खासी भीड़ होने के बाद भी वह उसमे सवार हो गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Woman died due to suffocation in Sampark Kranti Express
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: woman died due to suffocation in train, sampark kranti express, india railway, indian train, indian railway train facilities, jhansi railway staction, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhansi news, jhansi news in hindi, real time jhansi city news, real time news, jhansi news khas khabar, jhansi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved