झांसी। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमें रोकने की। तुम मुझे नहीं जानते हो। यदि हमें रोकोगे तो जान से मारने देंगे। ऐसी धमकी मुम्बई से झांसी आ रही ट्रेन में एक अवैध वैंडर ने पकड़े जाने पर यात्री और टीटीई को चाकू दिखाते हुये धमकी दी। जिससे घबराकर टीटीई ने इसकी शिकायत झांसी आरपीएफ और जीआरपी को दी।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिये आरपीएफ और जीआरपी गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें गत दिवस जानकारी हुई कि पनवेल से चलकर टेªन क्रेमांक 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में एक वैंडर चाकू दिखाकर टीटीई और यात्रियों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सूचना को गम्भीरता से लेते हुये आरपीएफ और जीआरपी झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटाफार्म पर पहुंची। जहां ट्रेन आने पर स्लीपर कोच में ड्यूटी कर रहे टीटीई धर्मेन्द्र राम और स्लीपर कोच एस-2 यात्री मकसूद आलम ने बताया कि गाड़ी में एक अवैध वैंडर पानी की बोलत बेचते हुय नजर आया। जिसे मना किया गया तो उसने गुण्डई दिखाते हुये टीटीई को चाकू दिखाते हुये जान से मारने की धमकी दी। यह देख कोच में दहशत का माहौल बन गया। किसी प्रकार हिम्मत दिखाकर मकसूद ने जब उस वैंडर को मना किया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी।
मामले की जानकारी कर आरपीएफ और जीआरपी ने कोचों में उस वैंडर को तलाश। जिस पर उन्हें पता चला कि ट्रेन जब आउटर पर चल रही थी। तभी वह ट्रेन की गति धीमी होने पर उतरकर भाग गया। फिलहाल जीआरपी व आरपीएफ उक्त वैंडर की तलाश में लगी हुई है।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope