झांसी। एनएचआरएम घोटाले आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा पर मुसीबतों के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं। धीरे-धीरे बाबू सिंह पर विजिलेंस का भी शिंकजा कसता जा रहा है। बुन्देलखंड में झांसी के नवाबाद थाने में बिजिलेंस टीम ने बाबू सिंह कुशवाहा पर स्नातक व इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट और नाम बदलकर एमएलसी बनने पर मुकद्मा दर्ज कराया है।
बिजिलेंस ने नवाबाद थाने में एनएचआरएम के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा पर मुकद्मा दर्ज कराते हुये बताया कि वह नाम बदलकर एमएलसी चुने गये। उनका वास्तविक नाम रामचरन कुशवाहा है और वे अपना नाम वर्तमान में बाबू सिंह कुशवाहा दर्शा रहे हैं। इतना हीं नही उन्होंने बिना इंटरमीडिएट पास किये हुए स्नातक करने के लिए झांसी के बीकेडी में दाखिला पाया था। जिसमें बीए प्रथम और द्वितीय वर्ष के विषयों में भिन्नता थी। जिस कारण द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम रोक दिया गया था। उन्होंने गुमराह कर स्नातक उत्तीर्ण बताकर एमएलसी का चुनाव लड़ा हुआ था।
बिजिलेंस की शिकायत पर नवाबाद थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा सूत्रों की मानें तो बांदा जनपद के अर्तरा थाने में उनके खिलाफ दो अन्य मामले आज ही दर्ज किये जा रहे हैं।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope