झांसी। जेसीआई कोहिनूर द्वारा गो ग्रीन मिशन का तीसरा चरण किया गया। जिसमें जेसीआई कोहिनूर द्वारा अध्यक्ष वैशाली की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं फलों एवं सब्जियों के बीजों को जिसे अक्सर फेंक देते हैं उन्हें बोया गया। इस मौके पर सचिव अंजलि सिंह का कहना है कि रोज हम जो फल खाते हैं हमें उनके बीजों को सुखाकर इक्ट्ठा कर लेना चाहिए और अपने घर के आसपास के मैदानों में उन्हें बो देना चाहिए, ताकि वह दोबारा से वृक्ष बन जाएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहिनूर की सदस्य भावना कोहली ने बताया गया कि हम जब भी ट्रेन कार या बस द्वारा यात्रा करते हैं तो हम इन बीजों को अपने साथ ले जाएं और खिडक़ी से इन्हें बाहर फेंकते जाएं ताकि जहां पर भी इन बीजों को अच्छी मिट्टी धूप और पानी मिल जाएगा वहां पर फिर निकल आएंगे। दमीअश्विनी ने बताया कि हमने यह बीजारोपण एवं वृक्षारोपण के लिए अपने कोहिनूर सदस्यों के घर के आसपास की जगह चुनी, ताकि वह जिम्मेदारी से इन्हें पानी दे एवं इनका ध्यान रखें। क्योंकि जितना पेड़ों को लगाना जरूरी है उनकी देखभाल करना और उन्हें पानी देना भी जरूरी है। तभी, वह अच्छे से फल फूल देंगे। कंचन कारनानी ने बताया की छोटी-छोटी कोशिशें अगर हम सब मिलकर करें तो हरित क्रांति आ सकती है।
हमारा इंडिया ग्रीन इंडिया बन सकता है। हम सब को चाहिए आप सबका साथ। हमारा प्रयास आप सबका साथ। नेहा द्वारा बताया गया कि आज हम सब कोहिनूर सदस्य यहां यह संदेश देने आए हैं कि हम सबका गो ग्रीन मिशन आप सबके लिए ही है। आप हमारा साथ दें एवं क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के सपने को साकार करने में हमारा सहयोग करें।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope