झांसी। भारत में शिक्षक यानि गुरु को ब्रह्मा और विष्णु का समकक्ष रखा जाता है। गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु से विभूषित किया जाता है। कहां भी यही जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है। ऐसी पावन मान्यता और परंपरा हमारे देश में शदियों से चली आ रही है। इसी मन्याता को आज भी हम साकार कर रहे हैं। हालांकि पुरातन सोच और प्रगढ़ता में आधुनिकता के चलते कमी आई है। शिक्षा के व्यवसायीकरण ने गुरू के स्वरुप को बदल दिया है लेकिन फिर भी हमारे अंदर शिक्षक के प्रति अपार आस्था है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरू परंपरा को सदैव सार्थक और मजबूत आधार बनाये रखने के लिए ही देश के दूसरे राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में समूचे भारत में मनाया जाता है। महनगर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने गुरु के चकण वंदना कर बेहतर भविष्य की कामना की वहीं, शिक्षकों ने उन्हें अपार स्नेह भी दिया। इस दौरान स्कूल कालेजों में आयोजित कार्यक्रम में जहां रंगारंग प्रस्तुति की गई वहीं शिक्षक से देश के महामहिम बने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और प्रभावशाली जीवन का कार्यशैली पर प्रकाश डाला गया।
इसी कड़ी में एस.आर, ग्रूप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स अम्बावाय, ग्वालियर रोड में शिक्षक व देश के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ग्रूप डायरेक्टर प्रो. डॉ. अर्चना लाला ने कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर रिसर्च पेपर प्रकाशित होने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. डा. लाला ने कहा कि राधाकृध्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडू के तिरूट्टपी में हुआ था। वह चेन्नई से 65 किलोमीटर दूरी पर है। वह कई शिक्षण संस्थानों में प्रोफेसर, चांसलर व वाइस चांसलर आदि पदों पर रहे। वर्ष 1952 में वह भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित किये गये। उनकी दार्शनिक व शैणिक उपलब्धियों को देखते हुये उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य पॉलीटेक्निक डा. जितेन्द्र राय समेत समस्त विभागाध्यक्ष व शिक्षकों को विद्यार्थियों ने सम्मानित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope