• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झांसी रेलवे स्टेशन से छह महीने का मासूम बच्चा चोरी, मचा हड़कंप, CCTV में कैद

Six month old child kidnapped fromJhansi railway station - Jhansi News in Hindi

झांसी। सावधान, झांसी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। जो पलक झपकते ही बच्चों की चोरी कर रहे हैं। इसका उदाहरण उस समय नजर आया। जब झांसी रेलवे स्टेशन से छह माह का एक मासूम बच्चा चोरी हो गया। इसकी जानकारी होते ही हड़कम्प मच गया। रोते-बिलखते माता-पिता ने इसकी शिकायत झांसी जीआरपी से करते हुए अवगत कराया। जहां उन्हें पता चला कि यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मध्य प्रदेश के उपराड़ निवासी राम किशन अपनी पत्नी हीरा के साथ दिल्ली में मजदूरी करता है। हीरा के पिता के ठाकुरदास के अनुसार 2 जून को उसकी छोटी बहन रश्मि की शादी है। जिसमें शामिल होने के लिए उसकी बड़ी बेटी हीरा अपने पति और छह माह के बेटे व ढाई साल की बेटी के साथ दिल्ली से झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।
ठाकुरदास के अनुसार उसकी बेटी झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर प्याऊ के नजदीक लेटकर हो गये। उसने अपने छह माह के बेटे को बीच लिटाया था। इसी दौरान करवट लेते समय हीरा ने बेटे को उठाकर बगल में लिटा। जब वह गहरी नींद थी। तभी एक युवक वहां पहुंचा और उसके बेटे को चोरी कर भाग गया। नींद खुलने पर जब हीरा को बेटा नजर नही आया तो वह घबरा गई और उसने खोजबीन करते हुये झांसी जीआरपी से शिकायत की।
यह सुनते ही हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में तलाश करते हुये प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें बच्चे को चोरी करने की वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे एक युवक उसके बच्चे को चोरी कर स्टेशन के बाहर आते हुए नजर आया। हीरा के पिता ठाकुरदास ने इसकी लिखित शिकायत जीआरपी से की। जीआरपी ने सीसीटीवी कैमरे के आधार बच्चा चोर की तलाश शुरु कर दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Six month old child kidnapped fromJhansi railway station
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: six month old, child, kidnapped, jhansi, railway station, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhansi news, jhansi news in hindi, real time jhansi city news, real time news, jhansi news khas khabar, jhansi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved