झांसी। ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से काम करने पर झांसी आरपीएफ को लगातार चौथी बार और आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने तीसरी बार सुरक्षा दक्षता शील्ड प्राप्त की। सुरक्षा दक्षता शील्ड प्राप्त कर झांसी पहुंचने पर कमांडेंट का जोरदार ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय इलाहाबाद में रेल सप्ताह समारोह 2017 मनाया गया। जिसमें झांसी आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने लगातार तीसरी बार सुरक्षा दक्षता शील्ड प्राप्त की। यह शील्ड कमांडेंट के कार्यकाल में लगातार तीसरी बार और झांसी आरपीएफ को चौथी बार प्राप्त हुई है।
इसकी जानकारी आरपीएफ के जवानों को हुई तो उनमें तो एक अलग ही प्रकार की खुशी का माहौल बन गया। सुरक्षा दक्षता शील्ड प्राप्त कर शुक्रवार को आरपीएफ कमांडेट आशीष मिश्रा झांसी पहुंचे। जहां आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव उपाध्याय, उपनिरीक्षक अमित मीना, नन्दलाल मीना और रामऔतार समेत अन्य स्टॉप ने ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया।
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope