झांसी। जनपद में मानक के विपरीत चला रहे नर्सिंग होेम संचालकों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। इसके लिए स्वयं प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने प्राईवेट नार्सिंग होमों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने नवाबाद थाने का भी निरीक्षण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह गत दिवस से झांसी में डेरा डाले हुए है। मानक के विपरीत चल रहे नर्सिंग होम पर नकेल कसने के लिए उन्होंने निरीक्षण अभियान चलाया। वह झांसी के इलाईट चौराहे पर स्थित कपूर नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने वेसमेंट में मरीजों का उपचार होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही जिलाधिकारी से नक्शे की जांच करनेे के आदेश दिये। इसके बाद उन्होंने इलाज करा रहे मरीजों से उनके हाल-चाल पूछे।
इसके बाद वे नवाबाद थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों और फरियादियों से पूछताछ की। उन्होंने थाने में साफ-सफाई और रख-रखाव के निर्देश दिये।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope