झांसी। पांच साल से पीलिया था, काफी इलाज कराया गया। लेकिन कोई आराम नहीं मिला। आखिर उसकी मौत हो ही गई। यह वाक्या मऊरानीपुर से झांसी की ओर आ रही ट्रेन में 25 वर्षीय युवक के साथ हुई। जिसकी लाश को झांसी रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इलाहाबाद से चलकर मऊरानीपुर होते बुंदेलखंड एक्सप्रेस झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची। जिसमें सफर करने वाले यात्रियों ने डिप्टीएसएस को बताया कि कोच एस-4 में यात्रा कर रहे 25 वर्षीय प्रेमचंद्र की अचानक तबियत बिगड़ गई। अब वह कुछ भी नहीं बोल रहा है।
सूचना पर डिप्टीएसएस रेलवे डॉक्टर के प्लेटफार्म पर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उक्त युवक का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने प्रेमचन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की मदद से उतार लिया गया। मृतक प्रेमचन्द्र के साथ यात्रा कर रहे परिजनों की मानें तो उसे 5 साल से पीलिया चल रहा है। जिसका उन्होंने काफी इलाज कराया। लेकिन कोई आराम नहीं मिल रहा था। आज वह मऊरानीपुर से ग्वालियर इलाज के लिए प्रेमचन्द्र को ले जा रहे थे। इससे पहले उसे इलाज मिलता उसकी मौत हो गई।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope