झांसी। प्रगति रथ समाजसेवी संस्था के प्रेरणा श्रोत स्व. ठा. शिव शंकर सिंह चौहान के 86 वें जन्म दिवस पर संस्था ने 5 वां प्रेरणा पर्व मनाया। जिसमें प्रगति रथ के सदस्यों ने स्व. ठाकुर शिव शंकर सिंह चौहान को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी और शपथ ग्रहरण ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभी ने शपथ ली कि स्व. ठाकुर शिव शंकर देश एवं समाज कल्याण का जो हमें जो रास्ता दिखा गये हैं उस पर हमेशा चलते रहेंगे। इसके साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। और बुन्देलखंड कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को भोजन व मिष्ठान वितरण किया।
इस मौके पर तेजन्द्र सिंह चौहान उर्फ बाबा चौहान, निदेशक विजय सिंह चौहान, संध्या सिंह चौहान, रेनू राबर्ट, शेरिन, मयूर चौकसे, टोनी मर्फी, संतोष शर्मा, शिवानी तिवारी, कृष्णा अहिरवार, प्रमोद कुमार, अनिल चौबे, सुमन रायकवार और कालीचरण आदि मौजूद रहे।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope