झांसी। न्यायालय में चल रहे फ्लेट के मामले में उस समय माहौल गरमा गया जब कुछ असलहाधारियों ने आकर फ्लेट नंबर 304 का ताला और लॉक तोड़ दिया। वहीं, किरायेदार का उसमें रखे हुए सामान को एक कमरे में बंद कर कब्जा कर लिया। बाद में सूचना मिलने पर थाना नवाबाद पुलिस भी पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई। मौके पर तीन लोग मिले जिनसे पूछताछ की जा रही है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इलाहाबाद बैंक चौराहे से आगे पीतांबरा विवाह घर के बगल में स्थित बीआरएस प्लाजा का है। इसमें तीसरी मंजिल पर पूर्व से सपा के एक नेता किराए से रहते हैं। उनका विवाद फ्लैट मालिक से चल रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और कोर्ट में ही किराया दिया जाता है । सपा नेता कोर्ट में काफी समय से किराया जमा करते आ रहे हैं। इधर शुक्रवार को कुछ बंदूक धारी तथा लाठी डंडे लिए कई लोग आये और प्लेट पर जाकर लगा ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। बंदूकधारी व लाठी डंडे लिए कई लोग काफी देर तक यहां जमे रहे। वाद में खद्दरधारी व्यक्ति एक महिला के साथ सफेद और लाल रंग की बोलोरो में सवार होकर यहां से चले गये। फ्लेट पर दो मिस्त्री एक बंदूकधारी और एक अधेड़ व्यक्ति रुके रहे। फ्लैट में रहने वाले सपा नेता परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहे। किसी तरह से उन्होंने थाना नवाबाद में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने पूरी छानबीन शुरु कर दी। अधेड़ व्यक्ति से जब पुलिस शालीनता पूर्वक जनकारी ले रही थी तभी वह महाशय पुलिस से ही उलझ गये और धमकी देने लगे। दरोगा ने समझदारी का परिचय देते हुए उन्हें शांत कराया और फ्लेट के बाहर कुर्सी पर बैठा दिया। योगी सरकार में भी कुछ लोग वही कार्य करने लगे हैं जो कार्य पिछली सरकार में उनके नुमाइंदे किया करते थे। गुंडई तथा बंदूक के बल पर अवैध रूप से लोग कर रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज बीआरएस प्लाजा में देखने को मिला। हालांकि पुलिस के आने के बाद कोई जिम्मेदार व्यक्ति यहां नहीं दिखाई दिया है। वही थाने में समाचार लिखे जाने दोनों पक्षों का 151 में पुलिस ने चलान कर दिया है |
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope