झांसी। जनपद में नहरों की सिल्ट सफाई कार्य की मानीटरिंग ड्रोन के माध्यम से की जायेगी। जिससे कार्य में पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता आ सके। सिचाई विभाग की भूमि पर यदि कब्जा है और बहुत पुराना है तो उस स्थिति में उस समय तैनात अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित कर कार्रवाही की जाये। ऐसे सख्त निर्देश जनपद प्रभारी प्रमुख सचिव सिचाई एवं जल संसाधन विभाग सुरेश चन्द्रा ने बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि जीआईजी व जीजीआईसी में विषय विशेषज्ञ अध्यापक कक्षा में पढायें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्रा ने बैठक में कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित करने में सहयोग दें। योजनाओं का लाभ सबसे निर्धन व्यक्ति को प्राप्त हो। ऐसी योजनान्तर्गत कार्य करें। योजनाओं में भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं होगा। यदि ऐसा पाया जाये तो कार्यवाही की जाये। अधिकारी भ्रमण के दौरान गांव में अनेकों लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लें। प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधान रोजगार सेवक, सचिव व टीए द्वारा भुगतान निकाले जाने की शिकायतें मिल रही है। उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिये कि सम्बधित क्षेत्र के बीडीओ/एडीओ से जानकारी लें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर बढ़ने पर नाराजगी व्यक्त की। जनपद में लगभग 11000 अति कुपोषित बच्चे हैं। इनके स्वास्थ्य के लिए क्या किया जा रहा है। विभिन्न पेंशन की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि मृतक लाभार्थी का सत्यापन करा लिया जाये। अपात्र का द्वितीय सत्यापन अवश्य किया जाये क्योंकि गांव की पार्टी बंदी के कारण कभी गलत ढंग से नाम काट दिये जाते है। जिससे लाभर्थियों की पेंशन रोक दी जाती है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सुझाव दिया गया कि जहां मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांट दिये गये है वहां के किसान उसके अनुसार खेती करें तो उप्पादन व उत्पादकता में सुधार आयेगा।
ठस मौके पर जिलाधिकारी झांसी कर्ण सिंह चौहान , एसएसपी जे.के शुक्ला, सीडीओ ए दिनेश कुमार, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope