झांसी। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए बताया कि सत्ता पक्ष के दबाव में आकर पुलिस, पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी व झूठे मुकदमें लिखकर उत्पीड़न कर रही है जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि उक्त मुकदमों की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उक्त संबन्ध में अवगत कराया है और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है और यदि फिर भी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं रुका तो समाजवादी पार्टी उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी।
इस संबंध में जिलाधिकारी झांसी से राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने फोन पर वार्ता कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया एवं ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी कार्यालय में भी भेजी गई।
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं
ज्ञानवापी मस्जिद में जूमे की नमाज में ज्यादा संख्या में आने से बचें नमाजी, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अपील
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Daily Horoscope