• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंडलायुक्त, आधा दर्जन अधिकारियों का काटा एक दिन का वेतन

Mandalay half a dozen officials cut one day salary in jhansi - Jhansi News in Hindi

झांसी। मंडलायुक्त ने तहसील दिवस पर झांसी तहसील का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। वहीं उन्होंने तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सहायक निबंधन सहकारी समिति, जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता आरईएम, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण,सहायक महानिरीक्षक निबंधन का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये।
मंडलायुक्त के,राम मोहन राव ने तहसील दिवस में अधिकारयों से कहा कि थानों में गरीब फरियादी को न्याय मिलना चाहिए, और आरोपी को जेल हो। क्षेत्र में यदि पेयजल की समस्या होती है तो जल निगम और जलसंस्थान पर कड़ी कार्रवाई होगी। तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में गुणवत्ता के साथ किया जाय। उन्होंने स्पष्ट रूप में कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें और जनता की समस्या निस्तारण गंभीरता करें। उन्होंने पुलिस विभाग की तरफ इंगित करते हुए कहा कि कार्यों में गुणवत्ता और पीडि़तों को थाने में ही न्याय मिलना चाहिये। संवेदनशील होकर फरियादियों की समस्या को सुना जाए। उन्होंने 37 लंबित शिकायतों पर नाराजगी जताई और एक सप्ताह में निस्तारण करने को कहा।
तहसील दिवस में रामबाबू शिवहरे पुत्र बाबूलाल निवासी बड़ागांव पारीछा ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है। सभी जांच पूरी हो गई है, उसके बाद भी पुलिस मकान खाली नहीं करवा पा रही है। इस पर प्रभारी डीएम ने तत्काल समस्या निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इस मौके पर अधिकतर शिकायतें बिजली, पानी, हैंडपंप खराब व अवैध कब्जों की रहीं। तहसील दिवस में प्रमुख रूप से एसएसपी अखिलेश चौरसिया, सीएमओ डा. विनोद यादव, नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, एसडीएम चंदन कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई डीपी वर्मा, डीडी कृषि यूपी सिंह, तहसीलदार योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mandalay half a dozen officials cut one day salary in jhansi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mandalay, half, dozen, officials, cut one day salary, jhansi , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhansi news, jhansi news in hindi, real time jhansi city news, real time news, jhansi news khas khabar, jhansi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved