झांसी। लखनऊ की तरह बुन्देलखण्ड के झांसी शहर में भी तो कहीं पेट्रोल पम्पों पर गड़बड़ी तो नहीं हो रही है। यह जानने के लिए आज प्रशासनिक टीम ने शहर के कई पट्रोल पम्पों पर छापा मारा। जिससे पेट्रोल पम्प संचालकों में हड़कम्प मचा रहा। हालांकि इस दौरान उन्हें किसी भी पेट्रोल पम्प पर गड़बड़ी नजर नहीं आई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मालूम हो लखनऊ के पेट्रोल पम्पों पर सीबीआई ने छापा मार कार्रवाही करते हुये घटतौली के मामले पकड़े थे। सीबीआई इस कार्रवाही को देखते हुए झांसी जिला प्रशासन भी अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागा और शहर समेत ग्रामीण इलाको के पेट्रोल पम्पों पर छापा मारना शुरु कर दिया।
आज टीम ने झांसी शहर के नामचीन प्रमोद पेट्रोल पम्प पर छापा मारा। जहां उन्होंने बरीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली है। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर शहर में स्थित कई पेट्रोल पम्पों पर छापा मार कर कार्रवाही करते हुये चेतावनी दी।
टीम इससे पहले रक्सा और मऊरानीपुर इलाके में छापा मारते हुये पेट्रोल पम्प सीज कर चुकी है। फिलहाल अधिकारियों की मानें तो टीम यह लगातार छापेमार कार्रवाही करती रहेगी।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope