• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच जाकर झांसी स्वाट टीम ने पकड़ा बंदूक चोर

jhansi police team caught gun thief - Jhansi News in Hindi

झांसी। अपराधी चाहे जितना शातिर और चालक ही क्यों न हो। वह पुलिस की पकड़ से काफी देर तक दूर नहीं रह सकता है। इसे हकीकत में बदलते हुए झांसी स्वॉट टीम ने शहर कोतवाली के साथ संयुक्त से मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की। जिसकी जानकारी देते हुए एसएसपी झांसी ने बताया कि टीम ने गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच जाकर एक बंदूक चोर पकड़ लिया। जिसके पास से चोरी की लाईसेंसी बंन्दूक बरामद की है। बदमाश ने यह बंदूक आठ साल पहले चोरी की थी। पकड़े गये बदमाश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही की।
बदमाश को पकड़कर आठ साल पहले चोरी गई लाइसेंसी बंदूक को किया बरामद
जनपद में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देश और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वॉट प्रभारी विक्रम सिंह अपनी हमराह टीम के साथ लगातार प्रयास कर रहे थे। इसी उन्हें जानकारी हुई सूजे खां खिड़की नजदीक बंदूक चोर है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुये स्वॉट टीम प्रभारी विक्रम सिंह शहर कोतवाली आशीष मिश्र के साथ मिलकर बताये गये स्थान पर पहुंचे। जहां उन्हें बाइक पर सवार दो युवक नजर आये।
पुलिस टीम को देख बाइक सवार बदमाश भागने का प्रयास करने लगे, जब उन्हें रोकने का प्रयास किया उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। किस प्रकार जान जोखिम डालकर पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के पास से चोरी की लाईसेंसी बदूक बरामद की है। पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम राजू कबूतरा निवासी खैलार बबीना बताया।
पूछतांछ में बदमाश ने बताया कि उसने आठ साल पहले इस बंदूक को 28/29 मार्च 2008 की रात को उसने लक्ष्मी गेट बाहर रहने वाले विनोद वाल्मीकि के घर से चोरी थी। इसके बाद वह वहां से भाग निकला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jhansi police team caught gun thief
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhansi police, team, caught, gun thief, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhansi news, jhansi news in hindi, real time jhansi city news, real time news, jhansi news khas khabar, jhansi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved