झांसी। अपराधी चाहे जितना शातिर क्यों न हो। कभी न कभी वह पुलिस की पकड़ में आ ही जाता है। ऐसा ही 11 वर्ष से फरार चल रहे हत्यारोपी के साथ हुआ। जिसे बुन्देलखंड में झांसी की नवाबाद पुलिस ने पकड़ा है। हत्यारोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। पकड़े गये हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जनपद के एसएसपी जे.के शुक्ल के निर्देशन में नवाबाद थाना प्रभारी दीपक मिश्र अपनी टीम के साथ फरार बदमाशों की तलाश में छानबीन कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि चन्द्रशेखर तिराहे के नजदीक इनामी हत्यारोपी है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां से पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ लिया।
पकड़ा गया हत्यारोपी 11 साल से फरार चल रहा था। उस पर 12 हजार रुपए का इनाम घोषित है। पकड़े गये बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम किशोर धानुक उर्फ पापे निवासी भगवंतपुरा सदर बाजार बताया। पकड़े गये हत्यारोपी पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। हत्यारोपी के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान 315 बोर का तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है। उसने अपने साथी धीरज 2006 में हत्या की थी।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope