झांसी। सत्ता बदलने के बाद प्रधानों पर तलवार लटक रही है। इसकी शुरुआत ग्राम पंचायत छेंवटा से हो गई है। वहां के सदस्यों ने प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन पर निर्माण कार्यों में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य विकास अधिकारी को दिए शपथ पत्र में मोंठ तहसील की ग्राम पंचायत छेंवटा के निर्वाचित सदस्य रजनी देवी, फूला रानी, गीता देवी, रेखा देवी, संतराम, रामदास, बलराम व लखनलाल ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा वीरपाल के मकान से गनेश प्रकाश के मकान, उपेंद्र के मकान से हरीराम के मकान, बंशीपाल के मकान से बिशुनपाल के मकान, माता प्रसाद के मकान से भूपसिंह के मकान, साधु पाल के मकान से वनमाली के मकान, सुरेश के मकान से गजराज के मकान, जगदीश के मकान से सरनदास के मकान, कालका के मकान से भंवर ढीमर के मकान, रघुनाथ पाल के मकान से लालता के मकान तक एपेक्स रोड बनाने एवं प्राथमिक स्कूल की चारदीवारी की मरम्मत के नाम पर भुगतान किया गया, लेकिन काम नहीं कराया गया। कुछ काम हुआ भी तो आधा अधूरा छोड़ दिया गया। यह भी आरोप लगाया गया कि प्रधान ने खुली बैठक नहीं बुलाई और सदस्यों से भी इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने जांच कराकर प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
काशी में पीएम मोदी : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा दिया ,बोले -यह स्टेडियम पूर्वांचल क्षेत्र का स्टार बन जाएगा
नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के गिरिराज ने इंदिरा गांधी स्मारक वापस लौटाने की मांग की
राहुल ,खड़गे ने सीएम गहलोत के साथ जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी
Daily Horoscope