झांसी। झांसी विकास प्राधिकरण ने बार-बार चेतावनी के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने पर एक छह मंजिला भवन को सील कर दिया। भवन स्वामी पर बिना मानचित्र पास कराए निर्माण जारी रखने का आरोप है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
झांसी विकास प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि सेंट्रल होटल के पीछे गोंदू कंपाउंड में रामस्वरूप साहू व कांति देवी का 113.73 वर्गमीटर में सम्मिलित मकान बनाया जा रहा है। इसका नक्शा पास नहीं है। इस पर भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। इसकी सुनवाई 13 सितंबर 2017 को हुई। सुनवाई के दौरान वे निर्माण संबंधी अभिलेख नहीं दिखा सके, इस पर उन्हें काम बंद करने के निर्देश दिए गए। इसके बावजूद उन्होंने निर्माण कार्य जारी रखा। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी जब निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो इसे आपत्तिजनक मानते हुए सचिव सीपी तिवारी के निर्देश पर सहायक अभियंता सोमेश, अवर अभियंता घनश्याम तिवारी, जयशंकर, बेलदार दीपक व संतोष ने मौके पर जांच की। वहां बेसमेंट, भूतल तथा प्रथम से लेकर पांचवी मंजिल तक निर्माण चल रहा था। टीम ने उप्र नगर नियोजन अधिनियम के तहत भवन को सील कर दिया।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope