• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फिजाओं में घुलने लगा रंगोत्सव का रंग, बाजार पिचकारियों और रंगों से सजे

jhansi news : colorful holi in jhansi, market decorated with pitchkari and colors - Jhansi News in Hindi

झांसी। रंगोत्सव का रंग फिजाओं में घुल चुका है। कल से रंगों के उत्सव होली का आगाज हो जाएगा। हर साल की तरह इस वर्ष भी बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों, रंगों और टोपियों से भरा पड़ा है। किसे, किस तरह और किस हद तक रंगना है, इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। केमिकल वाले कलर्स को दरकिनार करते हुए बाजारों में हर्बल कलर्स की काफी वैरायटी हैं। अपने साथ-साथ दूसरों को गिफ्ट देने के लिए भी लोग होली पिचकारियों और कलर्स की खरीदारी कर रहे हैं। इस साल कुछ नई पिचकारियों ने भी मार्केट में एंट्री मारी है, जो खरीदारों के बीच काफी फैमस हो रही हैं।

बाजार में सबका ज्यादा आकर्षण है नोटों वाली पिचकारी का। ये पिचकारी 50, 200 और 500 रुपए के नए नोटों में उपलब्ध है, मगर इनका साइज नोट जितना छोटा नहीं, बल्कि नोटों से साइज में बड़ी है और इसमें लगभग 300 मिलीमीटर पानी आ जाता है। इसकी कीमत 60 रुपए से शुरू है। अगर बाजार में मिलने वाली सबसे बड़ी पिचकारी की बात करें, तो बजुखा पिचकारी सबसे पॉपुलर है। दरअसल यह एक प्रेशर पिचकारी है, जिसे कुछ स्थानीय दुकानदार इसके बड़े साइज की वजह से बजुखा बुलाते हैं। इस पिचकारी में लगभग छह लीटर पानी आता है, जो होली के लिए एकदम परफेक्ट है। इसकी कीमत 400 रुपए से शुरू है। म्यूजिकल पाइप वाली पिचकारी भी बाजार में खूब बिक रही है। इनके अलावा कई तरह की पिचकारियां बाजार में अपनी छाप छोड़ रही हैं।

होली पर लोग केमिकल कलर्स से परहेज करते हैं। होली को सुरक्षित और खुशनुमा बनाने के लिए ग्लिटरिंग गुलाल, हर्बल गुलाल और फ्लेवर्ड गुलाल भी बाजार में मौजूद हैं। इनमें किसी भी तरह के केमिकल इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। लेमन, ग्रीन ऐप्पल, स्ट्रॉबेरी और ऑरेंज फ्लेवर में मौजूद फ्लेवर्ड गुलाल आपकी होली को रंगीन बनाने के साथ ही सुरक्षित भी रखेंगे। खेलते समय अगर गलती से ये कलर्स मुंह में भी चले जाते हैं तो नुकसान नहीं होगा। पहले लोग अबीर-गुलाल को एक-दूसरे को हाथ से ही लगाते थे और हवा में उड़ाते थे। अब गुलाल-अबीर के लिए भी पिचकारी, ब्लास्टर और पॉपर्स जैसे आइटम्स आ गए हैं। होली पर रंगों से बालों को बचाने के लिए लोग कैप और विग का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इस बार आफ्टर होली पार्टी के लिए भी बाजार में स्टाइलिश कैप्स और विग मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jhansi news : colorful holi in jhansi, market decorated with pitchkari and colors
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: holi festival 2018, holi 2018, jhansi news, colorful holi in jhansi, pitchkari, colors, holi in jhansi, holi in uttar pradesh, jhansi hindi news, jhansi latest news, uttar pradesh hindi news, झांसी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार, होली पर्व, होली 2018, झांसी में होली, उत्तर प्रदेश में होली, news in hindi, jhansi news, jhansi news in hindi, real time jhansi city news, real time news, jhansi news khas khabar, jhansi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved