झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ में बने एक मकान में अवैध रूप से रसोई गैस सिलेंडर की एजेंसी चलाई जा रही थी। यहां बाकायदा गोदाम बनाया गया था। अधिकारियों ने पुलिस के साथ इस अवैध गैस गोदाम पर छापा मारा और लगभग 250-300 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ स्थित एक मकान में अवैध रूप से रसोई गैस सिलेंडर का भंडारण किया गया था। इस गोदाम के माध्यम से ही एक अवैध गैस एजेंसी संचालित की जा रही थी। इसकी गोपनीय सूचना जिलाधिकारी झांसी को हुई। सूचना के आधार पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में बनाई और टीम ने राजगढ़ में शारदा डिग्री कॉलेज के पास स्थित इस अवैध एजेंसी व गोदाम पर छापा मारा गया। इस छापे में 250-300 गैस सिलेंडर बरामद किए गए।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह गोदाम अवैध रूप से संचालित हो रहा था, हालांकि जिस बृजमोहन शिवहरे के मकान में यह गोदाम बना था और जहां सिलेंडर का भंडारण किया गया था, वह एचपी गैस एजेंसी के संचालक हैं और उनका गोदाम रक्सा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम परवई दातार नगर में है। सुबह वहां भी छापा मारा गया था। सूत्रों की मानें तो इस एजेंसी के तहत उज्जवला योजना में दिए गए गैस संयोजनों के बारे में भी कई बार शिकायतें की गई थीं। फिलहाल प्रशासन व पुलिस के साथ-साथ एचपी कंपनी के अधिकारी व पूर्ति विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई में जुटे थे।
इस अवैध एजेंसी पर गैस बुक कराने, गैस की डिलीवरी करने संबंधी एवं अन्य जरूरी कागजात भी मिले हैं। यहां पूरा कार्यालय संचालित हो रहा था। अधिकारियों की टीम ने पूरी एजेंसी के सभी कागजातों को बरामद कर कब्जे में ले लिया और एजेंसी को सील कर दिया।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope