झांसी। केंद्र सरकार की उपलब्धियों और जनहित की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए झांसी में लगाई प्रदर्शनी में सरकारी महकमा भी भाजपा मय दिखाई दिया। विभाग अपने स्लोगन रंग को भूल गये और भाजपा के झंडे के रंग का ही बैनर बनाकर स्टॉल के पीछे लगा दिया। इस संबंध में जब जानकारी चाही गई तो मौजूद अधिकारी बगलें झांकने लगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी में मुक्ताकाशी मंच परिसर में लगाई कई मोदी फेस्ट प्रदर्शनी का गत दिवस उद्घाटन था। प्रदर्शनी के पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश के जेल मंत्री रहे। परिसर विभिन्न प्रकार की सरकारी विभागीय प्रदर्शनी से सजी थी। बीच में आकर्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदमकद तस्वीर रही। वहीं, स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग, नगर निगम, सिंचाई विभाग, स्टेट बैंक आप इंडिया, प्रदूषण विभाग के अलावा अन्य सरकारी महकमें की प्रदर्शनी शोभयमान थी। वहीं, प्रदूषण विभाग की प्रदर्शनी में स्टाल के पीछे पर्दे पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे के रंग का बैनर लगा था जिस पर लिखा है कि मोदी फेस्ट 2017 , उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी आप का स्वागत करता है।
जब वहां पर मौजूद एक अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव से जानकारी ली गई कि क्या प्रदूषण बोर्ड का कोई लोगो नहीं हैं, या कोई रंग नहीं है जिससे वह प्रदूषण नियंत्रण का प्रचार करते हैं। क्योकि यह तो भाजपा के झंडे का रंग जिस पर बोर्ड का लेखन अंकित किया गया है। इस पर अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके। बस इतना कहा कि हम क्षेत्रीय अधिकारी से बात करा दे रहे उन्होंने इसे बनवाया है।
आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की ईडी रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ी
जम्मू-कश्मीर एलजी ने की राजनाथ से मुलाकात, अमरनाथ यात्रा के लिए मांगी मदद
भाजपा सिर्फ लोगों को बांटना और दबाना चाहती है: राहुल गांधी
Daily Horoscope